WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
5-most-expensive-gurukul-in-india

भारत के 5 सबसे महंगे गुरुकुल का शुल्क के बारे में जानें

इस पोस्ट में हम भारत में मौजूद सबसे महंगे गुरुकुल का लिस्ट लेकर आए हैं, अलग-अलग गुरुकुल में सुविधा के अनुसार अलग-अलग शुल्क होता है, कोई कोई गुरुकुल तो बिल्कुल ही फ्री होता है और कुछ गुरुकुल में पढ़ने का शुल्क लगता है लेकिन सस्ता होता है। लेकिन कुछ गुरुकुल ऐसे होते हैं जिसमें बहुत सारे सुविधा दी गई होती है इस वजह से उन गुरुकुल का शुल्क बहुत ज्यादा होता है और हम उन्ही महंगे गुरुकुल का लिस्ट लेकर आए हैं जिसे आप इस पोस्ट में पढ़ पाएंगे एवं उन गुरुकुल के बारे में जान भी पाएंगे।

1. श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल 

श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल
गुरुकुल का नामश्री स्वामीनारायण गुरुकुल, इंटरनेशनल स्कूल
गुरुकुल का प्रकारगुरुकुल
स्थापना दिवस1948
संस्थापक का नामश्री धर्मजीवनदासजी स्वामी जी
गुरुकुल का शुल्क₹50000 – 3 लाख रुपए
गुरुकुल में क्या पढ़ाया जाता हैवैदिक शिक्षा एवं मॉडर्न एजुकेशन भी
गुरुकुल का पताअलग-अलग गुरुकुल के ब्रांच के अनुसार अलग-अलग पता है जिसे आप गुरुकुल के ऑफिशियल साइट पर जाकर जिस ब्रांच में जाना चाहते हैं उसका पता देख सकते हैं।
गुरुकुल का ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

राजकोट के अंदर पूज्य संत धर्मजीवनदास स्वामी जी के द्वारा बनाया हुआ गुरुकुल श्री स्वामीनारायण गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल भारत का नंबर वन गुरुकुल कहा जाता है, इसकी स्थापना गुरु जी ने सन 1948 में किया था। इस समय इस गुरुकुल का भारत एवं अन्य बाहरी देशों सहित कुल मिलाकर 40 से भी ज्यादा शाखाएं उपलब्ध है जहां पर बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ वैदिक शिक्षा भी प्राप्त करते हैं। 

इस गुरुकुल में प्राइमरी क्लास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक का शिक्षा दिया जाता है। इस गुरुकुल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि जो गरीब छात्र हैं उनसे प्रतिदिन का सिर्फ ₹1 लिया जाता है लेकिन जो समर्थ लोग हैं उनसे 1 साल का लगभग ₹50000 लिया जाता है लेकिन वो भी तब जब वो अपने घर से रहकर गुरुकुल में सिर्फ शिक्षा लेने जाते हैं।

जो छात्र गुरुकुल में ही रहकर शिक्षा लेते हैं उनसे एक साल का लगभग 3 लाख रुपए शुल्क लिया जाता है जिसमें खाना रहना शिक्षा प्राप्त करना एवं अन्य खर्च शामिल होते हैं। 

2. पतंजलि आचार्यकुलम 

पतंजलि आचार्यकुलम
गुरुकुल का नामपतंजलि आचार्यकुलम
गुरुकुल का प्रकारगुरुकुल
स्थापना दिवससन 2013
संस्थापक का नामयोग गुरु स्वामी रामदेव जी
गुरुकुल का शुल्क2,40,000 रुपए के आसपास
गुरुकुल में क्या पढ़ाया जाता हैवैदिक शिक्षा एवं मॉडर्न एजुकेशन भी
गुरुकुल का पताहरिद्वार शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक बहुत ही शांत जगह पर
गुरुकुल का ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

महंगे गुरुकुल में पतंजलि आचार्य कुलम का भी नाम है ये गुरुकुल हरिद्वार शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक बहुत ही शांत जगह पर बना हुआ है और इस गुरुकुल का सुंदरता देखते ही बनता है। इस गुरुकुल के संस्थापक योग गुरु स्वामी रामदेव जी हैं इन्होंने भारत देश से लेकर पूरी दुनिया में योग एवं आयुर्वेद का अलख जगाया साथ ही कई सारे गुरुकुल भी चलाते हैं।

ये गुरुकुल पूरी तरह से वैदिक गुरुकुल है यहां पर पढ़ने वाले बच्चे विद्वान एवं ज्ञानवान बनते हैं। सन 2013 में शुरू किया गया इस गुरुकुल में भारत से लेकर अन्य देशों के भी विद्यार्थी शिक्षा लेने आते हैं। आपको बता दें इस गुरुकुल में पांचवी क्लास से लेकर कक्षा 12वीं तक शिक्षा दी जाती है। 

जो भी माता-पिता अपने बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ वैदिक शिक्षा भी दिलाना चाहते हैं तो आचार्य कुलम गुरुकुल आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है। इस गुरुकुल का सालाना शुल्क लगभग 2,40,000 रुपए के आसपास है।

Also Read:- भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़ें, जानें BSB की विशेषताएं, छात्रों को मिलने वाले फायदे और स्कूल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

3. पतंजलि गुरुकुलम

पतंजलि गुरुकुलम
गुरुकुल का नामपतंजलि गुरुकुलम
गुरुकुल का प्रकारगुरुकुल
स्थापना दिवससन 2017
संस्थापक का नामयोग गुरु स्वामी रामदेव जी
गुरुकुल का शुल्क1,36,000 रुपए से लेकर 2,54,000 तक
गुरुकुल में क्या पढ़ाया जाता हैवैदिक शिक्षा एवं मॉडर्न एजुकेशन भी
गुरुकुल का पताहरिद्वार शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर एक बहुत ही शांत जगह पर
गुरुकुल का ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

पतंजलि गुरुकुलम भी सबसे महंगा गुरुकुल के लिस्ट में आता है ये गुरुकुल भी योग गुरु स्वामी रामदेव जी के द्वारा ही चलाया जाता है और हरिद्वार में स्थित है। इस गुरुकुल में भी आधुनिक शिक्षा के साथ वैदिक शिक्षा भी दिया जाता है और यहां से निकले हुए बच्चे देश से लेकर विदेशों में ऊंचे ऊंचे पदों पर नौकरियां कर पाते हैं।

 कॉन्वेंट स्कूलों में बच्चों को सिर्फ अक्षर का ज्ञान दिया जाता है उनके अंदर संस्कार या अपने देश की संस्कृति और वैदिक शिक्षा नहीं दी जाती है जिसके वजह से बच्चे अधूरे होते हैं और उनके अंदर देश एवं धर्म के प्रति वो जज्बा नहीं होता है जैसा होना चाहिए।

लेकिन पतंजलि गुरुकुलम में वो पढ़ाई भी होती है जो कॉन्वेंट स्कूलों में पढ़ाया जाता है साथ ही साथ वैदिक शिक्षा भी जोड़ दिया जाता है जिसके वजह से बच्चे संस्कारी एवं अपने देश और धर्म के प्रति निष्ठावान भी बनते हैं।

पतंजलि गुरुकुलम में 1 साल का शुल्क 1,36,000 रुपए से लेकर 2,54,000 तक है। जो माता-पिता ये चाहते हैं कि वो अपने बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम से कभी भी निकाल सके तो फिर उनको ₹2,53,760 रुपए देकर एडमिशन कराना होता है लेकिन जो माता-पिता अपने बच्चों को पतंजलि गुरुकुलम में ग्रेजुएशन तक पढ़ाना चाहते हैं तो फिर उनसे सिर्फ 1,36,000 रुपए ही लिया जाता है।

इस शुल्क के बारे में आप पतंजलि गुरुकुलम के कस्टमर केयर में कॉल करके भी अच्छी तरह से जानकारी ले सकते हैं।

4. स्वामी भक्ति वेदांता गुरुकुल

स्वामी भक्ति वेदांता गुरुकुल
गुरुकुल का नामस्वामी भक्ति वेदांता गुरुकुल
गुरुकुल का प्रकारगुरुकुल
संस्थापक का नामइस्कॉन संगठन के संस्थापक स्वामी भक्ति वेदांत जी
गुरुकुल का शुल्क3.5 लाख रुपए
गुरुकुल में क्या पढ़ाया जाता हैवैदिक शिक्षा एवं मॉडर्न एजुकेशन भी
गुरुकुल का पताउत्तर प्रदेश के वृंदावन शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में स्थित है
गुरुकुल का ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

स्वामी भक्ति वेदांता गुरुकुल का स्थापना इस्कॉन संगठन के संस्थापक स्वामी भक्ति वेदांत जी ने किया था। यह एक ऐसा गुरुकुल है जिसमें दिल्ली और कानपुर के आईआईटी संस्थान से निकले हुए टीचर बच्चों को शिक्षा देते हैं।

स्वामी भक्ति वेदांता गुरुकुल में एक तरफ वैदिक शिक्षा भी दिया जाता है तो दूसरी तरफ आधुनिक शिक्षा भी दी जाती है। यह गुरुकुल उत्तर प्रदेश के वृंदावन शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव में स्थित है। 

इस गुरुकुल में देश और विदेश सभी जगहों के बच्चे पढ़ने के लिए आता है और एक बच्चे के लिए एक साल का लगभग 3.5 लाख रुपए शुल्क होता है।

Also Read:- उत्तर प्रदेश में पांच सर्वश्रेष्ठ गुरुकुल जिसमें एक बिल्कुल फ्री है

पोस्ट के अंत में 

तो हमने इस पोस्ट में चार सबसे महंगे गुरुकुल के बारे में बात किया, हो सकता है भारत में इससे भी ज्यादा महंगे गुरुकुल हो जिनका शुल्क यहां पर बताए गए शुल्क से भी ज्यादा हो यह एक रिसर्च का विषय है। हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी अच्छी जानकारी मिली है अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *