WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
iks internship program apply 2025

पतंजलि विश्वविद्यालय द्वारा IKS Internship Program के लिए आवेदन शुरू

पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार के Department of Bioscience द्वारा भारतीय ज्ञान प्रणाली (IKS) के अंतर्गत सत्र 2025-26 के लिए छह माह की internship हेतु भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह इंटर्नशिप “प्राचीन काल से मौर्य वंश तक के युद्धों में प्रयुक्त सामग्री एवं तकनीक का अध्ययन” विषय पर आधारित है।

पात्रता:

इस इंटर्नशिप के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं जो Science, Chemistry, Chemical Engineering, Metallurgy, Sanskrit, Social Science, History, Philosophy, Political Science, Military Science आदि में UG/PG/Ph.D. कर रहे हैं या कर चुके हैं। आवेदनकर्ता की आयु 16 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित इंटर्न्स को IKS डिवीजन द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

Scholarship Amount: ₹10,000 प्रतिमाह (अधिकतम छह माह तक)

आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जुलाई 2025

How To Apply IKS Internship Program 2025

  • आवेदन करने के लिए इसी पोस्ट में नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं और फॉर्म डाउनलोड करें इसके सामने क्लिक हेयर का बटन दबाए।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म का पीडीएफ दिखेगा इसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले।
  • अब इस फॉर्म को प्रिंट कर लें एवं अच्छी तरह से फॉर्म को भरें, फोटो भी लगायें और लास्ट में सिग्नेचर भी करें।
  • फॉर्म भर लेने के बाद पतंजलि यूनिवर्सिटी में ले जाकर जमा कर दें।
  • इसके अलावा आप आवेदन से संबंधित अन्य बातों की पूछताछ के लिए नीचे दिए गए ईमेल और व्हाट्सएप से संपर्क भी कर सकते हैं एवं अपना फॉर्म इस ईमेल या व्हाट्सएप पर भेज भी सकते हैं।

ईमेल: aksingh301971@gmail.com
व्हाट्सएप नंबर: 9528999353
संपर्क व्यक्ति: प्रो. ए. के. सिंह, विभागाध्यक्ष, बायोसाइंस विभाग
संस्थान का पता: पतंजलि विश्वविद्यालय, निकट बहादराबाद, हरिद्वार – 249405

Important Links

ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करेंClick Here
फॉर्म डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *