WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
gurukul kangri vishwavidyalaya haridwar full information

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के बारे में सब कुछ जानें

इस पोस्ट में हम गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार का लगभग सभी जानकारी प्राप्त करेंगे। गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार से लगभग 6 किलोमीटर और दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर गंगा के तट पर स्थित है और इस गुरुकुल का उद्देश्य वैदिक साहित्य, भारतीय दर्शन, भारतीय संस्कृति, आधुनिक विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में शिक्षा देना है ताकि लॉर्ड मैकाले के शिक्षा नीति के प्रभाव को कम किया जा सके और भारतीय गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित किया जा सके।

गुरुकुल कांगड़ी (मान्य विश्वविद्यालय) की स्थापना 4 मार्च 1902 को स्वामी श्रद्धानंदजी द्वारा प्राचीन भारतीय गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से की गई थी। यह हरिद्वार के पास गंगा तट पर स्थित है और भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित एक मानद विश्वविद्यालय है। गुरुकुल का उद्देश्य वैदिक साहित्य, भारतीय दर्शन, संस्कृति, आधुनिक विज्ञान, और अनुसंधान में शिक्षा प्रदान करके मैकाले की शिक्षा नीति का स्वदेशी विकल्प प्रस्तुत करना था। महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 1922 में आचार्य रामदेवजी ने कन्या गुरुकुल परिसर, देहरादून की स्थापना की, जिसे 1993 में हरिद्वार में भी विस्तार दिया गया। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय (FET) की स्थापना 2000 में की गई, जो कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में शिक्षा प्रदान करता है। गुरुकुल ने अपने इतिहास में महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, और हाल ही में श्रीमती मीरा कुमार जैसे अनेक प्रतिष्ठित अतिथियों का स्वागत किया है, जो इसकी प्रतिष्ठा और शिक्षा के स्तर को दर्शाता है।

Overview

गुरुकुल का नामगुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार
गुरुकुल का प्रकारसार्वजनिक विश्वविद्यालय
विद्यार्थी का संख्या6000 से अधिक
स्थापना दिवस4 मार्च, 1902
संस्थापक का नामस्वामी श्रद्धानंदजी
गुरुकुल में क्या पढ़ाया जाता हैवैदिक शिक्षा एवं मॉडर्न एजुकेशन भी
Gurukul Kangri Contact NumberClick Here
Gurukul Kangri Phone+91-9927084378, +91-9412025930 (24/7 Support Line)
Registrar Office का पताGurukula Kangri Vishwavidayalaya
P.O Gurukula Kangri,Haridwar-249404
Phone:07300761138
Email:registrar@gkv.ac.in
Gurukul Kangri Emailgurukulkangri@gmail.com
Gkv student loginClick Here
Gurukul Kangri Fees StructureClick Here
GKV ResultClick Here
Gurukul Kangri school Haridwar admissionClick Here
गुरुकुल का ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

दैवी सम्पद:- भगवद गीता” के १६वें अध्याय का “दैवी सम्पद” श्लोक एवं इसका हिंदी अर्थ

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स होते हैं?

Gurukul Kangri courses: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय जो की हरिद्वार में स्थित है इसमें 50+ कोर्सेज कराए जाते हैं जैसे बीए ऑनर्स कोर्स (BA Honours), एम बीए (MBA), बीबीए (BBA), बटेक (B.Tek), बी फार्मा इत्यादि इसके अलावा और भी कई सारे कोर्सेज गुरुकुल कांगड़ी में कराया जाता है।

Gurukul Kangri courses and Fees

गुरुकुल कांग्रेस विश्वविद्यालय हरिद्वारमें 50 से भी ज्यादा कुर्ते कराए जाते हैं और इन सभी कोर्सेज का शुल्क अलग-अलग होता है उदाहरण के लिए अगर आप बी फार्मा का कोर्स करने वाले हैं तो इसका लगभग 1,10,000 रुपए प्रतिवर्ष लगता है और 4 साल का कोर्स होता है, वहीं अगर आप बीटेक का कोर्स करना चाहते हैं तो इसका भी लगभग उतना ही फीस है 1,10,000 रुपए प्रति वर्ष और ये भी 4 साल का कोर्स होता है।

अगर कोई छात्र बीबीए या एमबीए कोर्स करना चाहता है तो इसका शुल्क लगभग 90,000 रुपए के आसपास 1 साल के लिए है

FET Gurukul Kangri University Admission Process

गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी में जो कोर्सेस होता है उसमें सबसे पहले बीटेक होता है और बीटेक में जो ब्रांचेज होते हैं उसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग होता है, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग होता है और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग होता है और साथ में मैकेनिकल इंजीनियरिंग भी होता है और अगर आपको डिप्लोमा करना है यहां से तो डिप्लोमा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग होता है।

अगर एडमिशन की बात करें तो आप जेई मेंस के थ्रू भी एडमिशन ले सकते हैं जिसमें कि जोसा का काउंसलिंग होता है सीएसएबी का काउंसलिंग होता है और साथ में अगर सीट्स वेकेंट रह जाते हैं तो उस सीट्स पे यहां पे कॉलेज खुद का काउंसलिंग करवाता है इसलिए आप इसके जरिए भी इस कॉलेज में बीटेक का एडमिशन ले सकते हैं और डिप्लोमा का भी एडमिशन ले सकते हैं।

फिर अंत में अगर कुछ सीट बच जाते हैं तो फिर आपको डायरेक्ट एडमिशन भी मिल सकता है तो यहां तक हमने एडमिशन का प्रक्रिया लगभग समझ लिया।

गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कैसा होता है?

यहां पर पढ़ रहे कंप्यूटर साइंस के सेकंड ईयर के बच्चों के रिव्यू लिया गया जब उनसे पूछा गया कि यह कॉलेज कैसा है यहां की व्यवस्थाएं कैसी है तो उनका जवाब पॉजिटिव था यानी यह कॉलेज काफी अच्छा है वहां की फैसिलिटी भी काफी अच्छी है एवं वहां के फैकल्टी भी एजुकेटेड है बहुत ही अच्छे से पढ़ाते हैं। बच्चों के अनुसार वहां का जो लैब है उसमें भी रोजाना मूवमेंट होती रहती है और इंटरनेट एक्सेस भी अच्छा है।

बच्चों के अनुसार उस कॉलेज के लाइब्रेरी काफी अच्छी है और वहां पर उनके अनुसार सभी किताबें मिलती है पढ़ने के लिए। ऐसे ही कुछ इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट के छात्र से यहां के लाइब्रेरी के बारे में पूछा गया तो उनका भी जवाब पॉजिटिव ही था और वो बता रहे थे कि हमारी यूनिवर्सिटी में दो लाइब्रेरी है एक सेंट्रल लाइब्रेरी जिसमें 3 लाख से ज्यादा बुक्स है और ये बुक्स  इंजीनियरिंग में विशेषज्ञता के लिए हैं और इसमें हमें इंजीनियरिंग के अलावा भी काफी बुक्स मिल जाती है जो हमारे लाइफस्टाइल को इंप्रूव करती है।

Also Read:- गुरुकुल और कान्वेंट स्कूल में क्या फर्क है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *