आचार्यकुलम संवाद प्रवेश प्रक्रिया
आचार्यकुलम संवाद प्रवेश प्रक्रिया कक्षा 5वीं (बालक एवं बालिका), कक्षा 6वीं एवं 9वीं में (केवल बालिकाओं) हेतु ऐसे विद्यार्थी जो दिनांक 05 जनवरी 2025 को आयोजित प्रवेश प्रक्रिया (Entrance) संवाद में हिस्सा नहीं ले पाये थे, के लिए 23 फरवरी 2025 को आचार्यकुलम, पतंजलि योगपीठ फेज़-I हरिद्वार फेज़-II में पुनः आयोजित की जा रही है।
संवाद प्रक्रिया हेतु दिनांक 23-02-2025 को प्रातः 09 बजे ‘आचार्यकुलम’, पतंजलि योगपीठ फेज़-I हरिद्वार फेज़-I में पहुंच जाएं।
संवाद प्रक्रिया हेतु फॉर्म दिए गए लिंक ( https://embrate.com/5db97b4f-a424-4445-8449-6158a2a26a10/student-registration/ ) पर जाकर भरना है। संवाद शुल्क फीस 1300/- रुपए आचार्यकुलम स्कूल में आकर ही जमा करनी होगी। साथ ही छात्र की दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, जन्म प्रमाणपत्र की छायाप्रति व वर्तमान विद्यालय के आई-डी कार्ड की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें।
संवाद प्रक्रिया ‘आचार्यकुलम’ में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
इस प्रक्रिया में सफल विद्यार्थियों की सूची दिनांक 27-02-2025 को दोपहर 12 बजे तक ‘आचार्यकुलम’ की वेबसाइट www.acharyakulam.org पर प्रदर्शित कर दी जाएगी।
आयु सीमा:
- कक्षा 5वीं के लिए: 9 से 11 साल तक
- कक्षा 6वीं के लिए: 10 से 12 साल तक
- कक्षा 9वीं के लिए: 13 से 15 साल तक
(आयु की सीमा 01 अप्रैल, 2025 के अनुसार)
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
+91-1334-273400, 8954890253, 8954890551
E-mail: info@acharyakulam.org
Website: www.acharyakulam.org
Also Read:- पतंजलि गुरुकुल में बालकों की माताओं/ महिला संरक्षकों हेतु आवश्यक निर्देश