Popular Free AI Tools

फोटो पर नाम कैसे लिखें ऑनलाइन

ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जाॅब के लिए या एडमिशन इत्यादि के लिए फोटो पर नाम एवं तिथि लिखने का आवश्यकता होता है इसी काम के लिए इस टूल को डिजाइन किया गया है, इस टूल के जरिए आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन फोटो में नाम और दिनांक जोड़ने का काम कर सकते हैं। इसके लिए बस अपना फोटो अपलोड करें और नाम एवं तिथि टाइप करके फोटो डाउनलोड कर ले आपका फोटो पर नीचे के तरफ आपका नाम एवं तिथि जुड़ जाएगा और फिर आप इसे कहीं भी फॉर्म भरते समय अपलोड करके इस्तेमाल कर पाएंगे।

फोटो के चारों ओर व्हाइट बॉर्डर जोड़ें

कई बार परीक्षाओं में या जॉब के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरते समय जो फोटो अपलोड किया जाता है उसमें फोटो के चारों ओर व्हाइट बैकग्राउंड रखने के लिए कहा जाता है उसी के लिए इस टूल को डिजाइन किया गया है इस टूल में बस आप अपना फोटो को अपलोड करेंगे और फिर डाउनलोड कर लेंगे तो ये आपका पासपोर्ट साइज या किसी अन्य फोटो के चारों ओर व्हाइट बैकग्राउंड जोड़ देगा फिर आप उसे कहीं भी फॉर्म भरते समय अपलोड करके इस्तेमाल कर पाएंगे।

एआइ कलरफुल पीएनजी टेक्स्ट जनरेटर

कलरफुल पीएनजी टेक्स्ट कई कामों में आते हैं जैसे अगर आप कोई बैनर डिजाइन कर रहे हैं तो उस पर भी अपना नाम या किसी भी तरह के नाम को कलरफुल में लिखना चाहते हैं इसके लिए आप इस टूल में किसी भी नाम को डालकर उसे कलरफुल पीएनजी टेक्स्ट में कन्वर्ट कर सकते हैं और फिर उस टेक्स्ट का इस्तेमाल फोटो बैनर पर कर सकते हैं या कहीं भी सोशल प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं।

हिंदू बच्चे का नाम चुने - Baby Name Generator

अगर आप हिंदू धर्म से आते हैं और जब घर में बच्चा जन्म लेता है चाहे वो बेटा हो या बेटी तो उसका नाम रखने के लिए आपके पास एक अच्छा सा हिंदू धर्म के अनुसार नाम होना चाहिए, इसी को देखते हुए इस टूल का डिजाइन किया गया है इस टूल में आप हिंदू बच्चों का हजारों नाम से अपने बच्चों के लिए एक अच्छा नाम चुन सकते हैं इसके लिए इस टूल में a से z तक कोई सा भी शब्द टाइप करें और उस सब्द से संबंधित सैकड़ो नाम आपके सामने आ जाता है।

इमेज कंप्रेशर साइज 50 केवि से भी कम करें

आप इस इमेज कंप्रेशर टुल के जरिए अपने बड़ा से बड़ा इमेज को 50 केवि से भी कम कर सकते हैं,ये आपके इमेज को बिना क्वालिटी डाउन किया ही इतना कंप्रेस कर देता है ताकि वो इमेज बिल्कुल ही हल्का हो जाता है और उसकी क्वालिटी वैसे के वैसे बना रहता है। कई जगहों पर फॉर्म भरते समय या कहीं वेबसाइट पर फोटो अपलोड करते समय 50 कवि का लिमिट होता है, कहा जाता है कि 50 केवि होना चाहिए या उससे कम होना चाहिए तो इस स्थिति में आप अपना इमेज को इस टूल के जरिए 50 केबी या इससे कम कर सकते हैं।

इमेज टू पीडीएफ

अभी के समय में किसी भी इमेज को PDF के रूप में कन्वर्ट करना काफी आसान हो गया है अभी आप अपने इमेज को सिर्फ एक क्लिक में उसका पीडीएफ बना सकते हैं इसके लिए इमेज टू पीडीएफ इस टूल पर अपना इमेज अपलोड करें और फिर डाउनलोड करें और बस बन गया आपका इमेज पीडीएफ में।