इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि राजस्थान में सबसे अच्छा गुरुकुल कौन सा है क्योंकि आज गुरुकुल का नक्शा बिल्कुल ही बदल चुका है आज के गुरुकुल में वैदिक शिक्षा भी दिया जा रहा है और आधुनिक शिक्षा भी दिया जाता है ताकि बच्चे संस्कारी होने के साथ-साथ प्राइवेट एवं गवर्नमेंट सेक्टर में अच्छा से अच्छा पदों पर जाॅब प्राप्त कर सके जिससे वो अपने देश एवं धर्म का रक्षा भी करें अपने माता-पिता और सगे संबंधियों का इज्जत भी करें और पैसे भी कमा पायें ताकि घर गृहस्ती को भी अच्छा से चला पाएं।
राजस्थान में सबसे अच्छा गुरुकुल कौन सा है
राजस्थान में सीकर जिले के पास जहां खाटू श्याम है सालासर बाबा है एवं मां जीण भवानी भी है अरावरली पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य में श्री रेवासा धाम में श्री जानकीनाथ वेद विद्यालय के नाम से एक गुरुकुल है इस गुरुकुल को भगवान श्री डॉक्टर राघवाचार्य जी के द्वारा संचालित किया जाता है। इस गुरुकुल में बहुत ही सुंदर एवं उत्कृष्ट गुरुकुलीय परंपरा के द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है।
इस गुरुकुल में वैदिक शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा को भी उच्च क्वालिटी में दिया जाता है ताकि बच्चे संस्कारी भी बने एवं प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में अच्छे-अच्छे जाॅब प्राप्त कर सके। इस गुरुकुल में बच्चों को हर विषयों में पारंगत किया जाता है चाहे वो संस्कृत हो वेद वेदांत हो या फिर आधुनिक शिक्षा हो जिसके लिए लोग अपने बच्चों को इसाई स्कूल में भेजते हैं।
राजस्थान के रेवासा धाम के जानकीनाथ वेद विद्यालय नामक इस गुरुकुल के पढ़े हुए बच्चे हर क्षेत्र में परचम लहराते हैं चाहे धर्म गुरु हो राजनीति हो न्यायपालिका हो साथ ही गवर्नमेंट से लेकर प्राइवेट सेक्टर में ऊंचे ऊंचे पदों पर जाॅब में जाने की बात हो खेल जगत हो या म्यूजिक का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में इस गुरुकुल के पढ़े हुए बच्चे आगे ही रहते हैं।
अगर आप खाटू श्याम जी के पास घूमने जाते हैं या सीकर घूमने जाते हैं या सालासर बाबा के पास घूमने जाते हैं तो उधर से ही घूमते हुए जानकीनाथ वेद विद्यालय नामक इस गुरुकुल में भी जाकर खुद ही वहां का भाव वातावरण देख सकते हैं
ये भी पढ़ें:- आर्यवन आर्ष कन्या गुरुकुल गुजरात का परिचय
श्रीजानकीनाथ वेदविद्यालय रैवासाधाम, सीकर, राजस्थान
गुरुकुल का नाम | श्रीजानकीनाथ वेदविद्यालय |
गुरुकुल में शिक्षा | वैदिक शिक्षा के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा |
गुरुकुल का मोबाइल नंबर | Mobile – 095115 04839 |
गुरुकुल का पता | Near Janakinath Bada Mandir Agradevacharyapeetha, Raiwasa., Sikar, India, Rajasthan |
गुरुकुल के ऑफिसियल वेबसाइट का नाम | https://www.facebook.com/Jankinathvedvidyalaya/ |
बिहार के तीन फ्री गुरुकुल अपने बच्चों को गुरुकुल में पढ़ाकर महान बनाएं