WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
bhartiya-shiksha-board-ka-kitab-online-order-kaise-kare

भारतीय शिक्षा बोर्ड के किताब ऑनलाइन कैसे मंगाएं

इस पोस्ट में हम भारतीय शिक्षा बोर्ड के पुस्तकों को ऑनलाइन ऑर्डर करने का प्रक्रिया जानेंगे, अगर आप भी भारतीय शिक्षा बोर्ड के पुस्तकों को मंगाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को देखें और बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

भारतीय शिक्षा बोर्ड के बारे में

भारतीय शिक्षा बोर्ड (BSB) एक राष्ट्रीय स्तर का स्कूल शिक्षा बोर्ड है, जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा विधिक प्रक्रिया के तहत 2019 में स्थापित किया गया। इसे अन्य राष्ट्रीय व राज्य शिक्षा बोर्डों के समकक्ष मान्यता प्राप्त है (AIU पत्र दिनांक 03 अगस्त 2022)।

शिक्षा मंत्रालय ने 3 फरवरी 2023 को इसे राष्ट्रीय बोर्ड के रूप में अधिसूचित किया है। साथ ही, BSB को COBSE की सदस्यता भी 5 जनवरी 2023 को प्रदान की गई। यह जानकारी मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

भारतीय शिक्षा बोर्ड के किताब ऑनलाइन ऑर्डर करने का प्रोसेस

भारतीय शिक्षा बोर्ड के LKG से लेकर अन्य क्लास के किताब को ऑनलाइन ऑर्डर करने का प्रोसेस नीचे बताया गया है इसे फॉलो करें और आर्डर करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में भारतीय शिक्षा बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://bsb.org.in/ इसे ओपन करें।

अब होम पेज में ही ऊपर दाहिने साइड मेनू बार में Purchase BSB Book के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

bhartiya-shiksha-board-ka-kitab-online-order-kaise-kare-1

अब आप पतंजलि के दिव्य प्रकाशन वेबसाइट पर आ जाएंगे यहां पर पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करें और Book Search वाले क्षेत्र में प्रोडक्ट नेम में Book डालें, और लैंग्वेज आप अपने हिसाब से हिंदी इंग्लिश या अन्य भाषा चुने, और फिर कैटेगरी में भारतीय शिक्षा बोर्ड को चुने और फिर Search का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)

bhartiya-shiksha-board-ka-kitab-online-order-kaise-kare-2

अब आपके सामने भारतीय शिक्षा बोर्ड की एलकेजी क्लास का Book 1, Book 2 किताब दिखेगा इसके अलावा अन्य क्लास के किताब भी दिखेगा, अब जिस भी किताब को ऑर्डर करना चाहते हैं उस किताब के नीचे “View” इस बटन पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें

bhartiya-shiksha-board-ka-kitab-online-order-kaise-kare-3

अब मैं इनमें एक बुक Nanhi Duniya (Arun Story Book-3) LKG इसे ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए View का बटन पर क्लिक करूंगा और फिर उस बुक का प्रिव्यू मेरे सामने दिखने लगेगा अब Add To Cart Paper Book इस बटन को दबाए।

अब आपके सामने Login और Signup का पेज आ जाएगा, अगर आपका अकाउंट पहले से दिव्य प्रकाशन वेबसाइट पर है तो फिर यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें लेकिन अगर आपका अकाउंट नहीं है तो फिर New User Signup वाले फार्म को भरें, इसमें यूजर नेम डालें एक नया पासवर्ड बनाएं ईमेल आईडी डालें फोन नंबर डालें और फिर साइन अप का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)

bhartiya-shiksha-board-ka-kitab-online-order-kaise-kare-4

साइन अप हो जाने के बाद यूजर नेम और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें और फिर किताब का पेमेंट करते ही भारतीय शिक्षा बोर्ड का किताब आर्डर हो जाएगा। आर्डर हो जाने के बाद कुछ दिन इंतजार करें जैसे फ्लिपकार्ट अमेजॉन इत्यादि पर सामान ऑर्डर करने पर आपका एड्रेस पर सामान पहुंचता है वैसे ही भारतीय शिक्षा बोर्ड का किताब ऑर्डर करने पर आपका एड्रेस पर किताब भेज दिया जाता है।

अंत में

इस पोस्ट में हमने भारतीय शिक्षा बोर्ड के किताब को दिव्या प्रकाशन वेबसाइट से बुक करने का प्रोसेस जाना, आप अपने छोटे बच्चों के लिए इस किताब को मंगाकर घर पर ही पढ़ाना शुरू कर सकते हैं या आसपास में जो भी स्कूल भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़ा है उस स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला दिला कर भारतीय शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम को पढ़ा सकते हैं।

Also Read:- भारतीय शिक्षा बोर्ड से जुड़ें, जानें BSB की विशेषताएं, छात्रों को मिलने वाले फायदे और स्कूल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *