WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSTET / STET) 2025 ऑनलाइन फॉर्म

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSTET / STET-2025) परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

घटनाक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू08 सितम्बर 2025
पंजीकरण की अंतिम तिथि16 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि16 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारीसितम्बर 2025
परीक्षा तिथि04-25 अक्टूबर 2025
परिणाम घोषित01 नवम्बर 2025

आवेदन शुल्क (Application Fee)

श्रेणीशुल्क
सभी अभ्यर्थियों के लिए₹100/-
भुगतान का तरीकाडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग

आयु सीमा (Age Limit) – 01.08.2025 तक

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष)21 वर्ष37 वर्ष
सामान्य (महिला), BC, EBC (पुरुष व महिला)21 वर्ष40 वर्ष
SC/ST (पुरुष व महिला)21 वर्ष42 वर्ष

आयु में छूट नियमानुसार मान्य होगी।

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)

  1. सेकेंडरी (कक्षा 8वीं से 10वीं) पेपर-I
    • संबंधित विषय में स्नातक डिग्री
    • न्यूनतम 50% अंक
    • बी.एड पास होना आवश्यक
    • केवल बिहार डोमिसाइल (निवासी)
  2. सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 11वीं व 12वीं) पेपर-II
    • संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG) डिग्री (कम से कम द्वितीय श्रेणी)
    • बी.एड पास होना अनिवार्य (कंप्यूटर साइंस विषय के लिए बी.एड जरूरी नहीं)
    • केवल बिहार डोमिसाइल

विशेष नोट: SC/ST/EBC/BC एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट मिलेगी।

परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

विवरणजानकारी
परीक्षा का तरीकाCBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
प्रश्न प्रकारवस्तुनिष्ठ (Multiple Choice)
निगेटिव मार्किंगनहीं
प्रत्येक प्रश्न का अंक1 अंक
कुल प्रश्न150
कुल अंक150
परीक्षा अवधि150 मिनट

रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)

विषयवार रिक्तियों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: https://secondary.biharboardonline.com
  2. “Bihar STET 2025 Online Form” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी जानकारी भरकर रजिस्टर करें और लॉगिन करें।
  4. आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर सबमिट करें।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

ऑनलाइन आवेदन करें[आज से सक्रिय]
STET 2025 आधिकारिक नोटिफिकेशन[आज से सक्रिय]
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
हमारा व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *