बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSTET / STET-2025) परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
घटनाक्रम
तिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू
08 सितम्बर 2025
पंजीकरण की अंतिम तिथि
16 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि
16 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी
सितम्बर 2025
परीक्षा तिथि
04-25 अक्टूबर 2025
परिणाम घोषित
01 नवम्बर 2025
आवेदन शुल्क (Application Fee)
श्रेणी
शुल्क
सभी अभ्यर्थियों के लिए
₹100/-
भुगतान का तरीका
डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग
आयु सीमा (Age Limit) – 01.08.2025 तक
श्रेणी
न्यूनतम आयु
अधिकतम आयु
सामान्य (पुरुष)
21 वर्ष
37 वर्ष
सामान्य (महिला), BC, EBC (पुरुष व महिला)
21 वर्ष
40 वर्ष
SC/ST (पुरुष व महिला)
21 वर्ष
42 वर्ष
आयु में छूट नियमानुसार मान्य होगी।
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)
सेकेंडरी (कक्षा 8वीं से 10वीं) पेपर-I
संबंधित विषय में स्नातक डिग्री
न्यूनतम 50% अंक
बी.एड पास होना आवश्यक
केवल बिहार डोमिसाइल (निवासी)
सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 11वीं व 12वीं) पेपर-II
संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (PG) डिग्री (कम से कम द्वितीय श्रेणी)
बी.एड पास होना अनिवार्य (कंप्यूटर साइंस विषय के लिए बी.एड जरूरी नहीं)
केवल बिहार डोमिसाइल
विशेष नोट: SC/ST/EBC/BC एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट मिलेगी।
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
विवरण
जानकारी
परीक्षा का तरीका
CBT (कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
प्रश्न प्रकार
वस्तुनिष्ठ (Multiple Choice)
निगेटिव मार्किंग
नहीं
प्रत्येक प्रश्न का अंक
1 अंक
कुल प्रश्न
150
कुल अंक
150
परीक्षा अवधि
150 मिनट
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
विषयवार रिक्तियों की जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: https://secondary.biharboardonline.com