WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
IIT Roorkee GATE 2025 e

Graduate Aptitude Test in Engineering GATE 2025 Exam Apply Online Form

अगर आप भी Engineering में Graduate Aptitude Test (GATE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो Indian Institute of Technology IIT Roorkey ने ये शुरू किया है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने का शुरुआती तिथि 28 अगस्त 2024 है एवं अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 है इस बीच आवेदक को ऑनलाइन आवेदन कर लेना चाहिए ताकि उनका चुनाव हो सके। इस पोस्ट में GATE 2025 के लिए लगभग सभी जानकारियां दी गई है साथ ही Information Brochure और GATE Syllabus भी दिया गया है इन दोनों को डाउनलोड करके इसका अध्ययन करें और फिर ऑनलाइन आवेदन लिंक के द्वारा आवेदन करें। 

Important Dates: Graduate Aptitude Test in Engineering (GATE 2025)

GATE 2025 में शामिल होने के लिए शुरुआती तिथि 28 अगस्त 2024 है इस दिन से आप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने का आखिरी तिथि 26 सितंबर 2024 है इस तिथि से पहले ही आपको Face 1के लिए आवेदन कर लेना है। लेकिन अगर आप Face 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसका आखिरी तिथि है 7 अक्टूबर 2024 और ये विस्तारित अवधि है।

GATE 2025 का एग्जाम तिथि इस प्रकार है 1 से लेकर दो एवं 15 से लेकर 16 फरवरी 2025 इसलिए एग्जाम से एक हफ्ता या 10 दिन पहले एडमिट कार्ड मिल सकता है और इसका रिजल्ट मार्च 2025 में आ सकता है।

आवेदन शुल्क कितना देना है? 

वो सभी आवेदक जो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आते हैं उनको आवेदन शुल्क 1800 रुपए देना होगा, लेकिन जो आवेदक एससी-एसटी और पीएच कैटेगरी से आते हैं उनको आवेदन शुल्क ₹900 देना होगा। ध्यान रहे महिलाएं चाहे वो किसी भी कैटेगरी से आती हैं उनके लिए ₹900 आवेदन शुल्क रखा गया है।

Phase 2 Late Fees के साथ

जो उम्मीदवार जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क फेस टू लेट शुल्क के साथ ₹2300 देना होगा लेकिन जो उम्मीदवार एससी-एसटी और पीएच कैटेगरी से आते हैं उनके लिए फेस टू के लिए आवेदन शुल्क लेट शुल्क के साथ ₹1400 देना होगा। साथ ही महिलाओं के लिए फेस टू और लेट शुल्क के साथ ₹1400 रखा गया है वो चाहे किसी भी कैटेगरी से हो।

GATE 2025 Eligibility

वे उम्मीदवार जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में पढ़ रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में कोई सरकार द्वारा अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE 2025 में उपस्थित होने के लिए पात्र हैं।

GATE 2025 में लगने वाले फोटो के लिए निर्देश 

फोटो का उच्च स्तर क्वालिटी बनाए रखें आवेदक के पास जो पासपोर्ट साइज फोटो होगा वो कलर फोटो होना चाहिए और उसका बैकग्राउंड सफेद है तो फिर वो फोटो गेट 2025 में देने के लिए फिट है। अपलोड किए जाने वाले पासपोर्ट साइज फोटो का चौड़ाई 3.5 सेंटीमीटर एवं ऊंचाई 4.5 सेंटीमीटर होना चाहिए और उस फोटो में उम्मीदवार का चेहरा तस्वीर के 60 से 70% हिस्सा कवर करें।

आवेदन में लगने वाले फोटो का फॉर्मेट जेपीईजी या जेपीजी होने चाहिए और फोटो का पिक्सल का रेगुलेशन 530 * 690 पिक्सल होना चाहिए या फिर कम से कम 200 * 260 पिक्सल तो होना ही चाहिए एवं फोटो के फाइल का साइज 5 केबी से लेकर ज्यादा से ज्यादा एक एमबी तक ही होना चाहिए। बाकी फोटो एवं सिग्नेचर से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए Information Brochure को देखें। 

Signature Specification के लिए निर्देश देखें 

आवेदन करते समय अपलोड किए जाने वाले सिग्नेचर का इमेज जेपीईजी या जेपीजी फॉर्मेट में होना चाहिए और इसका एस्पेक्ट रेशीयो ऊंचाई एवं चौड़ाई का 1 होना चाहिए। ध्यान रहे सिग्नेचर को सिर्फ कल या गहरे नीले रंग से ही करना है अन्य किसी स्याही से नहीं और सिग्नेचर वाला इमेज के फाइल का आकार कम से कम 3 kb और ज्यादा से ज्यादा 1MB तक ही होना चाहिए इससे ज्यादा नहीं।

इमेज के Resolutions 580 * 180 पिक्सल होना चाहिए और कम से कम 250 * 80 पिक्सल तो होना ही चाहिए इससे कम नहीं और इस बात का खास करके ध्यान रहे की हस्ताक्षर आवेदक का ही होना चाहिए किसी दूसरे का नहीं क्योंकि आवेदन करते समय फोटो में दिए गए हस्ताक्षर परीक्षा के समय किए गए हस्ताक्षर से मेल नहीं होगा तो आपको अयोग्य घोषित किया जा सकता है।

IIT GATE 2025 Exam Cities Details

Tentative List of Examination Cities/Towns

  • Andhra Pradesh: Ananthapuramu, Kurnool
  • Kerala: Angamaly, Kannur, Kasaragod, Kozhikode, Malappuram, Palakkad, Pathanamthitta, Payyanur, Thrissur, Vatakara, Wayanad
  • Karnataka: Bagalkot, Ballari (Bellary), Belagavi (Belgaum), Bengaluru North, Bengaluru South, Bidar, Chikkballapur, Chikkamagaluru, Davanagere, Hassan, Hubballi (Hubli)/Dharwad, Kalaburagi (Gulbarga), Kolar, Mandya , Mangaluru, Manipal-Udupi, Mysuru (Mysore), Shivamogga (Shimoga), Tumakuru
  • Telangana: Hyderabad, Medak, Nalgonda
  • Andaman and Nicobar: Port Blair

Important Links

इस लिंक से ऑनलाइन आवेदन करेंOnline Apply
Information Brochure को यहां से डाउनलोड करेंClick Here
GATE Syllabus को यहां से डाउनलोड करेंGATE 2025 Syllabus
ऑफिशल वेबसाइट को यहां से देखेंGATE 2025 Official Website
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

MPESB Auxilary Nurse Midwifery Training Selection Test Examination 2024
Navodaya Vidyalaya Samiti NVS Class VI Admissions 2025

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *