पतंजलि का नाम किसने नहीं सुना होगा ये भारत में इस समय एक बहुत बड़ी ब्रांड बन चुकी है पतंजलि का लगभग 5000 से भी ज्यादा उत्पादन मार्केट में उपलब्ध है अगर आप पतंजलि के साथ मिलकर कुछ पैसे लगाकर दूध डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इसमें आप महीने का अच्छा खासा पैसे कमा पाएंगे और पतंजलि के द्वारा पैकेट बंद किया हुआ ओरिजिनल दूध लोगों तक पहुंचा भी पाएंगे।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि पतंजलि के डेयरी का सभी प्रोडक्ट बेचने के लिए पतंजलि डेयरी स्टोर कैसे खोलें इसमें कितना खर्चा लगेगा और कमाई कितना होगा इत्यादि इन सभी बातों की जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें और अपना बिजनेस शुरू करें।
डेयरी क्या होता है?
डेयरी एक ऐसा दुकान को कहा जाता है जहां पर सिर्फ दूध एवं दूध से बने प्रोडक्ट ही बिकते हैं आप जिस भी कंपनी के डेयरी का फ्रेंचाइजी लेंगे उस कंपनी के दूध एवं दूध से बने प्रोडक्ट आपके दुकान में होते हैं उसके अलावा दूसरे कंपनी के दूध या दूध से बने प्रोडक्ट उस दुकान में नहीं दिखते हैं।
पतंजलि डेयरी स्टोर खोलकर डेयरी के सभी प्रोडक्ट बेचने के लिए फ्रेंचाइज़ी कैसे लें
पतंजलि डेयरी स्टोर के लिए फ्रेंचाइजी लेकर आप डेयरी के सभी प्रोडक्ट को बेचकर महीने का अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं इसमें कम से कम लागत लगता है और अच्छी कमाई होती है ऐसा दावा है पतंजलि का। ऐसा कहा जा रहा है कि पतंजलि डेयरी का प्रोडक्ट अमूल एवं मदर डेयरी से भी काफी सस्ते हैं और गाय के शुद्ध दूध से बने हुए हैं।
बाबा रामदेव कई राज्यों से दूध मंगाते हैं और उसका पैकिंग करके डेयरी में भेजा जाता है साथ ही उस दूध का मक्खन पनीर इत्यादि भी बनाकर दिया जाता है लेकिन डेयरी का सुविधा फिलहाल दिल्ली एनसीआर और हरिद्वार में ही है इसके अलावा अन्य जगहों पर भी शीघ्र ही इसे शुरू किया जाएगा।
पतंजलि डेयरी से कितना कमाई होता है?
पतंजलि डेयरी से सीधे-सीधे ये नहीं कहा जा सकता कि कितना कमाई होता है ये उत्पाद बिकने के ऊपर है अगर आपके डेयरी पर अच्छा खासा बिक्री हो रहा है तो आप इससे अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं और जैसा कि लोग पतंजलि के उत्पाद को काफी पसंद करते हैं इसलिए बिक्री भी होता ही है।
एक अच्छा नौकरी में जितना कमाई होता है उतना ही कमाई पतंजलि डेयरी के उत्पादों को बेचने से भी होता है लेकिन ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितना बिक्री कर पा रहे हैं। सुबह 6 बजे डेयरी को माल बिकने के लिए खोल दिया जाता है और दोपहर में 1 से 2 घंटा आराम करने के बाद फिर रात के 10 से 11 बजे तक डेरी उत्पादन बिकता है।
पतंजलि डेयरी कैसे खोलें
पतंजलि डेयरी खोलने के लिए नीचे टेबल में दिए गए पतंजलि के कस्टमर केयर नंबरों पर संपर्क करें जब कस्टमर कॉल उठाएं तो उनको अपना एरिया के बारे में बताएं और फिर उनसे कहें कि आप पतंजलि डेयरी का फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं इसके लिए क्या करना होगा। पतंजलि के कस्टमर आपको इसके बारे में सभी बातें विस्तार से फोन पर समझाएंगे फिर आप इसमें लगने वाले खर्चा के बारे में भी विस्तार से पूछ सकते हैं।
पतंजलि डेयरी संपर्क नंबर
पतंजलि डेयरी संपर्क नंबर | 9013303063, 7302315017 |
पतंजलि डेयरी संपर्क ईमेल | enquiry.dairy@patanjaliayurved.org |
टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करें | Telegram | WhatsApp |
ऊपर टेबल में दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए आप पतंजलि के कस्टमर केयर से संपर्क करके पतंजलि डेयरी के फ्रेंचाइजी लेने के लिए इससे संबंधित सभी बातों की जानकारी विस्तार से ले सकते हैं और अपने एरिया में पतंजलि डेयरी खोलकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार में Pre Primary Teacher की भर्ती ऐसे करें आवेदन