WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Shrimad Dayanand Kanya Gurukul Chotipura Entrance Exam Result 2025

Dayanand Kanya Gurukul Chotipura Entrance Exam Result 2025 Declared

इस पोस्ट में हम श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल छोटीपुरा में प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट के बारे में बात करेंगे, जो भी छात्रायें प्रवेश परीक्षा फॉर्म 2025 भरी थी और उन्होंने एग्जाम दिया था उनका रिजल्ट आज 3 अप्रैल 2025 को घोषित किया जा चुका है और इसी पोस्ट में नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाकर आप इस रिजल्ट को PDF के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं और चेक कर सकते हैं।

श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल चोटीपुरा के सभी छात्राएं जो 30 मार्च 2025 को प्रवेश परीक्षा में शामिल हुई थी उन सभी का रिजल्ट डिक्लेयर हो चुका है इस पोस्ट के लास्ट में इंपॉर्टेंट लिंक अनुभाग में रिजल्ट का पीडीएफ दिया गया है। आपको बता दे श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल अमरोहा राजबपुर के चोटीपुरा गांव में स्थित है और इस गुरुकुल में सिर्फ बालिकाएं अध्ययन करती है।

Important Dates

  • Exam Date – 30 March 2025 – 10:00AM- 12:00 PM Onwards
  • Exam Results Announcement Date will be on 3-5th April 2025
  • Admissions Enrollment Start Date will be on 12-13th April 2025

रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

  1. नीचे दिए गए Important Links अनुभाग में जाएं।
  2. “प्रवेश परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करें” Click Here बटन पर क्लिक करें।
  3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर दर्ज करें (यदि आवश्यक हो)।
  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  5. पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Important Links

Class 4 (कक्षा- चतुर्थी प्रवेश-परीक्षा परिणाम)Click Here
Class 5 (कक्षा- पंचमी प्रवेश-परीक्षा परिणाम)Click Here
Class 6 (कक्षा- षष्ठी प्रवेश-परीक्षा परिणाम)Click Here
Class 7 (कक्षा- सप्तमी प्रवेश-परीक्षा परिणाम)Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Also Read:- आचार्य कुलम, हरिद्वार: 3rd प्रवेश परीक्षा परिणाम 2025-26 जारी

महत्वपूर्ण निर्देश

  • चयनित सभी बच्चों के अभिभावक 5 अप्रैल सायं 5 बजे तक online अथवा offline जिस भी तरह सुविधा हो प्रवेश शुल्क (10000/-) जमा करवा कर स्थान सुनिश्चित कर लें। समय पर न करवाने की स्थिति में अन्यों को अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • Offline प्रवेश प्रक्रिया के लिए आने वाले सभी अभिभावक 4-6 अप्रैल को 10 बजे से 5 बजे तक सम्पूर्ण प्रपत्रों एवं प्रवेश के समय जमा होने वाली राशि (10000+15000+5000 ) के साथ आकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करवा लें। जिससे जब आप छोड़ने आएँ उस दिन किसी प्रकार का कष्ट न हो। बेटी को साथ लाकर ड्रेस का नाप भी करवा कर जाएं। जब छोड़ने आएं उस दिन तक ड्रेस सिलवाई जा सके | Online वालों का नाप जब आप बच्चों को छोड़कर जाएंगे उस दिन होगा।
  • Online फीस जमा करने के बाद छात्रा का नाम, पिता का नाम, कक्षा और पंजीकृतांक (जो उसको परीक्षा के
  • लिए दिया गया था) लिखकर अशोक श्रीवास्तव जी को 7499918999 पर WhatsApp कर दें अन्यथा प्रवेश वाले दिन परेशानी होगी।
  • प्रवेश शुल्क जमा कराने के लिए बैंक डिटेल आपको दिए गए प्रोस्पेक्टस में उपलब्ध है।
  • प्रवेश के समय लाने वाले सम्पूर्ण प्रपत्र एवं उपयोग के सामान की सूची प्रोस्पेक्टस में उपलब्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *