WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
patanjali gurukulam entrance exam result 2025-2026

Patanjali Gurukulam Entrance Exam Result 2025-2026 Declared – पतंजलि गुरुकुलम प्रवेश परीक्षा परिणाम 2025-26 जारी

Patanjali Gurukulam में Entrance Exam Result 2025-2026 Declared हो गया है उन सभी विद्यार्थियों को जो सफल हुए हैं उनको एवं उनके अभिभावकों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि आप दिनांक 8 मार्च 2025 से लेकर 15 मार्च 2025 तक फीस जरूर जमा करें एवं विद्यार्थियों के स्थान को आरक्षित जरूर कर लेवें।

सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है की फीस नॉन रिफंडेबल होगा यानी किसी भी स्थिति में लौटाने योग्य नहीं होगा इसलिए पूरी तरह से सहमत होने के बाद ही फीस जमा करें।

पतंजलि गुरुकुलम के सभी विद्यार्थियों के अभिभावक को सूचित किया जाता है कि कृपया Patanjali Prospectus को अनिवार्य रूप से जरूर पढ़ें Prospectus का पीडीएफ के लिंक नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में दिया गया है। क्योंकि बालक को गुरुकुलम में प्रवेश प्रक्रिया में Prospectus पर आपके हस्ताक्षर होने चाहिए साथ ही अन्य डॉक्यूमेंट लीगल डॉक्यूमेंट पर भी आपके हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होंगे।

सभी अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि तय व्यवस्था के अनुसार निश्चित दिन एवं निर्धारित समय पर ही गुरुकुलम में प्रवेश प्रक्रिया पूरा करने के लिए उपस्थित हो जाएं। अगर आपको शुल्क से संबंधित किसी भी तरह का पूछताछ करना है तो आप नीचे दिए गए नंबरों से संपर्क कर सकते हैं।

गुरुकुलम जहाँ बालक/बालिका का प्रवेश हुआ हैलेखा विभाग / Accounts Dept.
पंतजलि गुरुकुलम (देव प्रयाग) कक्षा 6 – केवल बालिकाएँ8954300303
पंतजलि गुरुकुलम (Boys) कक्षा 5 – केवल बालक7217035961
पंतजलि गुरुकुलम (कन्या)7302745115
कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 6 तक बालिकाएँ
कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा 4 तक बालक

कृपया फीस भरने से पहले साथ दिए गए Pre Fee Submission Form को प्रिंट करके पूरा भरकर अपने हस्ताक्षर करके फीस रसीद के साथ इस फ़ॉर्म की कॉपी संबंधित गुरुकुलम कार्यालय में (ऊपर दिए गए नंबर पर) तुरंत WhatsApp कर दें। और यह भरा हुआ ओरिजिनल (original) फ़ॉर्म आपको प्रवेश के समय साथ लाना अनिवार्य है।

शुल्क कैसे जमा करें?

सभी अभिभावकों से अनुरोध किया जाता है कि प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद बालक के एडमिशन के लिए शुल्क जमा करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पतंजलि गुरुकुलम का शुल्क जमा करने वाला पेज Direct Student Online Fee Installment इसे ओपन करें।

अब एडमिशन नंबर डालें और फिर Process To Pay का बटन दबाए।

अब अपना मोबाइल नंबर डालें और वेरीफाई करें।

अब शुल्क डालें और पेमेंट करें एवं पेमेंट के रसीद को प्रिंट या डाउनलोड करें क्योंकि इसी रसीद को Pre Submission Form के साथ में संलग्न करके पतंजलि गुरुकुलम के व्हाट्सएप पर भेजना होगा।

Also Read:- पतंजलि गुरुकुलम में स्टूडेंट का फीस कितना लगता है

Pre Submission Form कैसे भरें?

  • सबसे पहले नीचे इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाकर Pre Submission Form को डाउनलोड कर लें।
  • डाउनलोड करने के बाद इसे अच्छी तरह से भर लें फोटो वाले जगह पर स्टूडेंट का एक नया पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं।
  • बाकी सभी कॉलम में मांगी गई जानकारी को भरते जाएं।
  • पूरा फॉर्म भर लेने के बाद पेमेंट करते समय जो रसीद मिला था उसके साथ में इस फाॅर्म के फोटो को पतंजलि गुरुकुलम के व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें व्हाट्सएप नंबर इसी पोस्ट में दिया गया है।
  • फिर ओरिजिनल फॉर्म एवं पेमेंट रसीद के कॉपी को एडमिशन के लिए पतंजलि गुरुकुलम जाते समय साथ में लेते जाएं क्योंकि वहां पर इसे जमा करना होगा।

Important Links : Patanjali Gurukulam Entrance Exam Result 2025 2026 Pdf Download

Entrance Exam Result 2025-2026 डाउनलोड करेंClick Here
Patanjali Gurukulam Exam 13-04-2025 ResultClick Here
PRE Fee Submission Form 2025-26 डाउनलोड करेंClick Here
Patanjali Prospectus डाउनलोड करेंClick Here
ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करेंWhatsApp | Telegram

कृपया ध्यान दें किसी कारणवश देवप्रयाग शाखा का रिजल्ट दिनांक 17 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा और सबसे पहले gurukulresult.com पर रिजल्ट का पीडीएफ मिल जाएगा

Also Read:- Patanjal Gurukulam Devprayag Class-6 Entrance Exam Result 2025-26

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *