WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
patanjali-university-russian-language-course-admission-2025

पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में रशियन भाषा में कोर्स शुरू – रशियन भाषा सीखने का सुनहरा अवसर

पतंजलि विश्वविद्यालय में रशियन भाषा में कई सारे कोर्स शुरू किए गए हैं जैसे शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, एडवांस डिप्लोमा कोर्स इत्यादि। प्रवेश का तिथि 1 जुलाई 2025 है एवं प्रवेश के लिए आखिरी तिथि 20 जुलाई 2025 है, ये एक बहुत ही सुनहरा अवसर रशियन भाषा सीखने के लिए है अगर आप भी पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वारा रशियन भाषा में ये सभी कोर्सेज करना चाहते हैं तो एडमिशन के लिए इंर्पोटेंट लिंक अनुभाग में जाएं।

रशियन भाषा में कोर्सेस:

शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स (अवधि – 6 माह)
डिप्लोमा कोर्स (जल्द शुरू होने वाला)
एडवांस डिप्लोमा कोर्स (जल्द शुरू होने वाला)

प्रवेश तिथि: 01 जुलाई 2025 से 20 जुलाई 2025 तक

न्यूनतम योग्यता:

  • सर्टिफिकेट कोर्स: 12वीं पास
  • डिप्लोमा कोर्स: 12वीं पास + सर्टिफिकेट कोर्स
  • एडवांस डिप्लोमा: 12वीं पास + डिप्लोमा कोर्स

शुल्क विवरण:

  • पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए: ₹10,000/-
  • अन्य विद्यार्थियों के लिए: ₹15,000/-
    क्लास टाइम: शाम 5 बजे से 6 बजे तक (सप्ताह में 6 दिन)
    क्लास मोड: ऑनलाइन

सुविधाएं:

  • स्मार्ट क्लासरूम और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • भाषा प्रयोगशाला में विशेष सॉफ्टवेयर
  • हर छात्र को मार्गदर्शक
  • बहुआयामी गतिविधियाँ (वाद-विवाद, कविता, नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता आदि)

करियर के अवसर:

  • रक्षा क्षेत्र: इंडियन आर्मी, एयर फोर्स, नेवी, ब्रह्मोस, HAL
  • सरकारी विभाग: MEA, MHI, PMO, टेक्सटाइल, टूरिज्म आदि
  • टेक्नोलॉजी व कॉमर्स: ORACLE, WIPRO, Google, YouTube, Accenture आदि
  • शिक्षण क्षेत्र: स्कूल, कॉलेज, संस्थान
  • अंतरराष्ट्रीय नौकरियाँ: रूस, अमेरिका, यूरोप में अवसर

रशियन भाषा क्यों सीखें?

  1. विश्व की प्रमुख भाषाओं में से एक
  2. UN, SCO जैसी संस्थाओं की आधिकारिक भाषा
  3. 15+ देशों में उपयोग
  4. रूस में उच्च शिक्षा के अवसर
  5. विश्वप्रसिद्ध साहित्य पढ़ने का मौका
  6. व्यापार और नए मित्रों से जुड़ने का माध्यम
  7. सोचने का नया नजरिया
  8. करियर में नए द्वार खुलेंगे

सम्पर्क करें:
ईमेल: contact@uop.edu.in
वेबसाइट: www.universityofpatanjali.com
मोबाइल: +91-9711937574

Important Links

पतंजलि विश्वविद्यालय से आया हुआ ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखेंClick Here
पतंजलि विश्वविद्यालय का ऑफिशियल वेबसाइट देखेंClick Here
हमारा टेलीग्राम और व्हाट्सप्प ज्वाइन करेंTelegram | WhatsApp

Also Read:- UOP UG PG Diploma 2nd Merit List for Admission Session 2025–26

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *